हिंदी में अनुवाद करो:
📓 [HSLC-1999]
(i) Bihu is our national festival.
Ans: बिहू
हमारा राष्ट्रीय त्योहार है
(ii) Ram, the son of dasarath was a famous king.
Ans: दशरथ का
पुत्र राम एक प्रसिद्ध राजा था।
(iii) Do you know how to speak Hindi?
Ans: क्या आप
हिंदी बोलना जानते हैं?
(iv) Do as you like it.
Ans: जैसा
चाहो वैसा करो।
(v) Let him finish the work today.
Ans: उसे आज
काम खत्म करने दो।
(vi) Culturally Assam is a rich state.
Ans: सांस्कृतिक
रूप से असम एक समृद्ध राज्य है।
(vii) I shall not be able to go to school tomorrow.
Ans: मैं कल
स्कूल नहीं जा पाऊंगा।
(viii) The Sun is a big ball of fire.
Ans: सूर्य
अग्नि का एक बड़ा गोला है।
📓 [HSLC-2000]
(i)Never tell a lie.
Ans: कभी झूठ
मत बोलना।
(ii) I don't know who are you.
Ans: मुझे
नहीं पता तुम कौन हो।
(iii) I have enjoyed a cinema.
Ans: मैंने सिनेमा
का आनंद लिया है।
(iv) The clock points out the time.
Ans: घड़ी समय
की ओर इशारा करती है।
(v) Do you know hindi?
Ans: क्या आप
हिंदी जानते हैं?
📓 [HSLC-2002]
(I) My name is Mohan Chandra.
Ans: मेरा नाम मोहन चंद्र है।
(ii) I am studying in P. R. H. S. school.
Ans: मैं पी.
आर. एच. एस. स्कूल में पढ़ रहा हूँ।
(iii) I am very interested to study Hindi.
Ans: मुझे
हिंदी का अध्ययन करने का बहुत शौक है।
(iv) Hindi is our national language.
Ans: हिंदी
हमारी राष्ट्रीय भाषा है।
(v) We should live in peace.
Ans: हमें
शांति से रहना चाहिए।
2014
(a)
They
can speak English and Hindi.
Answer: वे अंग्रेजी और हिंदी बोल सकते हैं।
(b)
Both
the languages are not their mother tongues.
Answer: दोनों भाषाएं उनकी मातृभाषा नहीं हैं।
(c)
It
seems, all the schools are beautiful.
Answer: ऐसा लगता है, सभी स्कूल सुंदर हैं।
(d)
Boys
and Girls should be honest.
Answer: लड़के और लड़कियों को ईमानदार होना चाहिए।
(e)
Nobody
can deny this.
Answer: इससे कोई इंकार नहीं कर सकता।
(f)
We
should respect the National Flag.
Answer: हमें राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान करना चाहिए।
(g)
Mahatma
Gandhi is the father of our nation.
Answer: महात्मा गांधी हमारे राष्ट्र के पिता हैं।
2015:
(a)
His
presence of mind is praiseworthy.
Answer: उनके मन की उपस्थिति प्रशंसनीय है।
(b)
How
lovely the baby is!
Answer: बच्चा कितना प्यारा है!
(c)
What
are you thinking about?
Answer: आप किस बारे में सोच रहे हैं?
(d)
He
is not only honest, but also intelligent.
Answer: वह न केवल ईमानदार है, बल्कि बुद्धिमान भी है।
(e)
Prices
of things are going up, try to cut down expenses.
Answer: चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं, खर्चों में कटौती करने का प्रयास करें ।
Or:
चीजों की कीमतें बढ़ रही हैं, खर्चों कम करने का प्रयास करें ।
(f)
Nobody
can deny this.
Answer: इससे कोई इंकार नहीं कर सकता।
2016:
(a)
I
wanted to know what was taught in the class.
Answer: मैं जानना चाहता था कि कक्षा में क्या पढ़ाया जाता है।
(b)
I
went to meet Pranab in the evening.
Answer: मैं शाम को प्रणब से मिलने गया था।
(c)
The
Boy seems to be intelligent.
Answer: लड़का बुद्धिमान प्रतीत होता है।
(d)
We
always walk on the bank of the river.
Answer: हम हमेशा नदी के किनारे चलते हैं।
(e)
Do
you know, how to swim?
Answer: क्या आप तैरना जानते हैं?
(f)
Dr.
Kalam was the 11th President of Independent India.
Answer: डॉ. कलाम स्वतंत्र भारत के 11वें राष्ट्रपति थे।
2017:
(a)
He
speaks Hindi well.
Answer: वह अच्छी तरह से हिंदी बोलता है।
(b)
I
can hardly swim.
Answer: मैं मुश्किल से तैर सकता हूं।
(c)
The
picture was long enough.
Answer: तस्वीर काफी लंबी थी।
(d)
I
seldom drink coffee.
Answer: मैं शायद ही कभी कॉफी पीता हूँ।
(e)
Do
you know, how to swim?
Answer: क्या आप तैरना जानते हैं?
(f)
Take
down what I say.
Answer: मैं जो कहता हूं उसे नीचे उतारो।
Or: जो
मैं कहता हूं उसे नीचे ले जाओ ।
2018:
(a)
The
sun rises in the east.
Answer: सूरज पूर्व में उगता है।
(b)
Hindi
is the official language of India.
Answer: हिन्दी भारत की राजभाषा है।
(c)
Always
speak the truth.
Answer: हमेशा सच बोलो।
(d)
There
is a tree in front of our school.
Answer: हमारे स्कूल के सामने एक पेड़ है।
(e)
We
should not misuse the mobile phone.
Answer: हमें मोबाइल फोन का दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।
2019:
(a)
I
shall have to go Shillong today.
Answer: मुझे आज शिलांग जाना होगा।
(b)
Shillong
is the capital of Meghalaya.
Answer: शिलांग मेघालय की राजधानी है।
(c)
Do
you know how to swim?
Answer: क्या आप तैरना जानते हैं?
(d)
It
is a good exercise for all.
Answer: यह सभी के लिए एक अच्छा व्यायाम है।
(e)
Out
of twenty-five students only eleven were present yesterday.
Answer: पच्चीस छात्रों में से कल केवल ग्यारह उपस्थित थे।
2020:
(i)Do you
know English?
Answer: क्या आप अंग्रेजी जानते हैं?
(ii) Hindi
is easier than English to speak.
Answer: अंग्रेजी की तुलना में हिंदी बोलना
आसान है।
(iii) Hindi
is my mother tongue.
Answer: हिन्दी मेरी मातृभाषा है।
(iv) Our National
Education Policy is to teach three languages.
Answer: हमारी राष्ट्रीय शिक्षा नीति तीन
भाषाओं को पढ़ाने की है।
(v) She
asked, “Shall I go to school today?”
Answer: उसने पूछा, "क्या मैं आज स्कूल जाऊँ?"
2021
(a)
The
Kaziranga is a National Park of India.
Answer: काजीरंगा भारत का एक राष्ट्रीय उद्यान है।
(b)
It
is one of the main attractions for the tourists.
Answer: यह पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षणों में से एक है।
(c)
For
the last few months it was closed for visitors.
Answer: पिछले कुछ महीनों से यह आगंतुकों / पर्यटकों / परिदर्शकों के लिए बंद था।
(d)
There
are so many animals and birds !
Answer: यहां बहुत सारे जानवर और पक्षी हैं !
(e)
I
think, you have visited the Park.
Answer: मुझे लगता है,
आपने पार्क का दौरा किया है।
OR: मुझे लगता है, आप पार्क गए हैं।