(क)निम्नलिखित में से किन्हीं दो मुहावरों का
वाक्यों में प्रयोग करो :
अँगूठा दिखाना, किताब का कीड़ा होना , पहाड़ टूट
पड़ना , हथियार डालना
उत्तर-
अँगूठा दिखाना (ईन्कार करना) परन्तु कल लेने गया
तो अंगूठा दिखा दिया ।
किताब का कीड़ा
होना (पुस्तकों में ही खोया रहनेवाला व्यक्ति): विद्यार्थी को केवल
किताब का कीड़ा नहीं होना चाहिए, बल्कि स्वस्थ शरीर
और उत्रत मस्तिष्कवाला होनहार युवक होना है।
पहाड़ टूट परना
( भारी बिपत्ति आना
)- उच बेचारे पर तो
दुःखो का पहाड़ टुट पड़ा ।
हथि यार डालना
( हार मान लेना )- शत्रु को सामने
देखकर उसने हथियार डाल दिये ।
(ख) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के लिंग
परिवर्तन करो :
श्रीमान , वधू , बन्दरी , पण्डा , नर , मामा
उत्तर-
श्रीमान – श्रीमती
वधू - वर
बन्दरी - बंदर
पण्डा - पंडाइन
नर- नारी (मादा)
मामा – मामी
(ग) निम्नलिखित में से किन्हीं दो के
सन्धि-विच्छेद करो :
परमार्थ , यथोचित , स्वागत , अत्यन्त
उत्तर-
परमार्थ - परम + अर्थ
यथोचित - यथा + उचित
स्वागत - सु + आगत
अत्यन्त - अति + अंत
(घ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के बहुवचन
रुप लिखो :
चिड़िया , रात , गधा , अध्यापिका, स्त्री , तिथि
उत्तर-
चिड़िया – चिड़ियाँ
रात – रातें
गधा – गधे
अध्यापिका – अध्यापिकाएं
स्त्री – स्त्रियां
तिथि – तिथियाँ
(ङ)
निम्नलिखित में से किन्हीं चार के एक-एक पर्यायवाची शब्द लिखो
अमृत , गणेश , मेघ , राजा , मृत्यु , सर्प
उत्तर-
अमृत – सुरभोग, सुधा, सोम, पीयूष, अमिय
गणेश – गजानन, गौरीनंदन, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, लम्बोदर, महाकाय, विनायक, एकदंत, गणाधिप
मेघ – घन, जलधर, जलद, वारिद, नीरद, पयोद, पयोधर, अम्बुद, धराधर, वारिवाह, वारिधर
राजा – नरेश, नरपति, भूपाल, राव, महीप, भूप, महाराज, महाराजा, भूपति, नृपति, सम्राट, नृप, अवनीपति, महीपति, दंडधर, छत्रपति, महिपाल, नराधिप, क्षितीश, अवनीश, धराधीश, नरेन्द्र, लोकेश, सुलतान, अवनीश, शाह, शहंशाह, राजाधिराज, बादशाह, क्षोणिय।
मृत्यु – देहांत, मौत, अंत, स्वर्गवास, निधन, देहावसान, पंचत्व, इंतकाल, काशीवास, गंगालाभ, निर्वाण, मरण।
सर्प- नाग, विषधर, भुजंग, अहि, उरग, काकोदर, फणीश, सारंग, व्याल
(च) निम्नलिखित उपसर्गो और प्रत्ययों को एक-एक शब्द
बनाओ
प्र , अप , ता , ई
उत्तर-
प्र- प्रहार
अप - अपकार
ता - खेलता
ई - पढ़ाई
(छ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के अनेक
शब्दों के स्थान में एक-एक शब्द लिखो
जो कहा गया है , जो शाक आहार करता है , जो लोक
में संभव न हो, आदि से अन्त तक , पढ़ने योग्य , जो पीने योग्य हो , पुत्र का पुत्र
उत्तर-
जो कहा गया है – कथित
जो शाक आहार करता है – शाकाहारी
जो लोक में संभव न हो – अलौकिक
आदि से अन्त तक – अनादि
पढ़ने योग्य – पठनीय
जो पीने योग्य हो – पेय
पुत्र का पुत्र – पौत्र
(ज) निम्नलिखित में से किन्हीं दो वाक्यों को
शुद्ध करो
(i) मैंने रोटियाँ खाये हैं ।
उत्तर- मैंने रोटियां खाई
हैं ।
(ii) उसने बोला था ।
उत्तर- उसने कहा था ।
(iii) विष्णु के अनेकों नाम हैं ।
उत्तर- विष्णु के अनेक नाम हैं ।
(iv) कोई अध्यापक जरुर जायेंगे ।
उत्तर- कोई अध्यापक जरूर
आएगा ।