5. (क) निम्नलिखित में से किन्ही दो मुहावरों का वाक्यों में प्रयोग करो :
नौ-दो ग्यारह होना , दंग रह जाना , श्रीगणेश होना , अपने पाँवों पर खड़ा होना ।
उत्तर
नौ-दो ग्यारह होना (भाग जाना) - जब
स्कुल की घंट्टी बजी तब सभी बच्चे नौ दो ग्यारह हो गए।
दंग रह जाना (आश्चर्यचकित होना)
- एक किसान का
बेटा अपने राज्य मे प्रथम आ गया तो सभी लोग दंग रह गए ।
श्रीगणेश होना (किसी शुभ कार्य को प्रारम्भ होना)
- अटल बिहारी वाजपेयी और परवेज मुशर्रफ की बहुप्रचारित आगरा शिखर वार्ता के माध्यम
से एक अंतर्राष्ट्रीय पहल का श्री गणेश हुआ ।
अपने पाँवों पर खड़ा होना ( स्वावलंबी होना) - हर मां बाप का एक ही
सपना होता है कि उसके बच्चे हमेशा खुश रहे और अपने पैरों पर खड़ा रहे और दूसरों की
सहायता करें ।
(ख) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के स्त्रीलिंग रुप लिखो :
राजा, ठाकुर, माली, कवि, शिक्षक, मोर, नर कोयल ।
उत्तर
राजा – रानी
ठाकुर – ठकुराइन
माली – मालनी , मालिन
कवि – कवयित्री
शिक्षक – शिक्षिका ( अध्यापिका )
मोर – मोरनी
नर – नारी
कोयल - नर कोयल
(ग) निम्नलिखित में से किन्ही दो की संधी करो :
इतिहास+इक , उत+चारण , महा+उत्सव , पो+अन, पौ + अन ।
उत्तर
इतिहास+इक – ऐतिहासिक
उत+चारण –
उच्चारण
महा+उत्सव –
महोत्सव
पो+अन – पवन
पौ + अन - पावन
(घ) निम्नलिखित में से चार विपरीतार्थक शब्द लिखो :
प्रकाश , आयात , निराशा , दयालु , नाटा , स्वाधीनता , बुरा ।
उत्तर
प्रकाश – अन्धकार, तम
आयात – निर्यात
निराशा – आशा, उम्मीद, संभावना
दयालु – निर्दयी, क्रूर
नाटा – लंबा
स्वाधीनता – पराधीनता , दासता
बुरा – भला , अच्छा
(ङ) निम्नलिखित में से चार के एक-एक पर्यायवाची शब्द लिखो :
पेड़ , मनुष्य , बादल , हवा , पुस्तक , लता ।
उत्तर
पेड़ – गाछ, वृक्ष, तरु,
मनुष्य – मानव , नर
बादल – मेघ, जलद, अंबुद,
हवा – वायु, समीर, हवा, अनिल ।
पुस्तक – किताब, पोथी, ग्रन्थ
लता – लतिका, बेली,
(च) निम्नलिखित में से किन्ही चार उपसर्गो/ प्रत्ययों को जोड़कर एक-एक शब्द बनाओ :
परा , अनु , आई , अक्कड़ ।
उत्तर
परा – पराजय, परामर्श, परिमाण
अनु – अनुमान
अनुकंपा
आई – पढ़ाई (पढ़ + आई) , बुराई (बुरा + आई)
अक्कड़ – बुझक्कड, टक्कर, घुमक्कड़
(छ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार अनेक शब्दों के स्थान में एक-एक शब्द लिखो :
जिसके आने की तिथि न मालूम हो ; जो बहुत जानता हैं ; जिसका कोई शत्रु नहीं जनमा
हैं ; जिसके पार देखा जा सके ;
जो देने योग्य हैं ; जो मन को हर ले ; जो संगीत
जानता हैं।
उत्तर
जिसके आने की तिथि न मालूम हो – अतिथि
जो बहुत जानता हैं – बहुज्ञ
जिसका कोई शत्रु नहीं जनमा हैं – अजातशत्रु
जिसके पार देखा जा सके – पारदर्शक
जो देने योग्य हैं – देय
जो मन को हर ले – मनोहर
जो संगीत
जानता हैं – संगीतज्ञ