HINDI GRAMMAR, 2016, SEBA BOARD, PREPARED BY PODMESWAR

() निम्नलिखित में से किन्हीं दां मुहावरों से वाक्य् बनाओं

नौ दौ ग्यारह होना, दंग रह जाना, अपने पाँवों पर खड़ा होना, हवा से बातों करना

उत्तर

नौ दौ ग्यारह होना (भाग जाना, सबसे आंख बचाकर भाग जाना)   जब भी घर के सामने से मेरे अध्याप जाते तब मै नौ दो ग्यारह हो जाया करता था ।

 

दंग रह जाना (आश्चर्यचकित होना) – बाबा के चमत्कारों को देखकर मैं तो दंग रह गया ।

 

अपने पाँवों पर खड़ा होना (स्‍वावलंबी होना) - हर मां बाप का एक ही सपना होता है कि उसके बच्चे हमेशा खुश रहे और अपने पैरों पर खड़ा रहे और दूसरों की सहायता करें ।

 

हवा से बातों करना (बहुत तेज दौड़ना) – पी टी उषा अपने प्रतिद्वन्द्वी के सामने हवा से बातें करती थी ।

 

() निम्नलिखित में से किन्हीं चार के स्त्रीलिगं रुप लिखो:

कवि, नायक, बाबृ, माली, पुरुष, क्षीमान

उत्तर

कवि   कवयित्री

नायक - नायिका

बाबू - बाबुआइन

माली मालिन, मालन

पुरुष   स्त्री

क्षीमान श्रीमती

 

 

() निम्नलिखित में से किन्हीं दो के संधि करो:

इति + आदि, देव + ऋपि, जगत् + नाथ, उत् + लास

उत्तर

इति + आदि   इत्यादि

देव + ऋपि देवर्षि

जगत् + नाथ जगन्नाथ

उत् + लास उल्लास

 

() निम्नलिखित में से किन्हीं चार के विपरीतार्थक शब्द लिखें:

अनुकृल, बिष, उत्तीर्ण ,सौभाग्य, स्तुति, मित्र

उत्तर

अनुकृल प्रतिकूल

बिष अमृत, सुधा, सोमरस

उत्तीर्ण अनुत्तीर्ण

सौभाग्य दुर्भाग्य

स्तुति निंदा

मित्र शत्रु

 

 

() निम्नलिखित में से किन्हीं चार के एक-एक पर्ययवाची शब्द लिखो:

आकाश, कपड़ा, नदी, पर्वत, सरस्वती, बिजली

उत्तर

आकाश  गगन, अंबर

कपड़ा वस्त्र

नदी प्रवाहिनी, जलमाला, शैवालिनी

पर्वत शिखर, पहाड़

सरस्वती वोणापाणि

बिजली विद्युत , वज्र

 

 

() निम्नलिखित किन्हीं चार उपसर्गीं /प्रत्ययों को जोड़कर एक-एक शब्द बनाओं:

परा, अनु, अप, आर्इ, ता , पन

उत्तर

परा पराजय, पराभव 

अनु अनुमान

अप – अपयश

आई – पढ़ाई

ता – दानवता

पन – छुटपन

 

() अनेक शब्दों के लिए शब्द लिखो

उत्तर

जानने की इच्छा जिज्ञासा

 

जिसका निवारण नहीं किया जा सके   अनिवारणीय, अनिवार्य

 

कहानी लिखने वाला व्यक्ति  कहानीकार, कथाकार

 

जो सब कुछ जानता है सर्वज्ञ

 

 

() किन्हीं दो वाक्यों को शद्ध करो:

(i) आप कृपया हमारे घर आने की कृपा करें

उत्तर

आप हमारे घर आने की कृपा करें

 

(ii) गत रविवार को वह मुंबर्इ जाएगा।

उत्तर

अगले रविवार  वह मुंबर्इ जाएगा ।

 

(iii)मेरे को दिल्ली जाना है।

उत्तर

मुझे दिल्ली जाना है ।

 

 

(iv) हमें अभी बहुत बाते सिखना है।

उत्तर

अभी हमें बहुत सी बातें सिखना है ।