(क) निम्नलिखित में से किन्हीं दो मुहावरो से वोक्य
बनाओ
अपने
पाँव पर कुल्हाड़ी मारना, आँखें बदल जाना , घड़ी समीप होना , श्रगणेश होना
उत्तर
अपने
पाँव पर कुल्हाड़ी मारना
(अपना अहित / बुराई स्वयं करना) - राधा जो कि एक
बहुत ही होशियार लड़की थी उससे सीता ने दोस्ती तोड़ कर अपने ही पाँव पर कुल्हाड़ी मार दी।
आँखें
बदल जाना(पहले जैसा
स्नेह-संबंध या कृपा-भाव न रखना।) - आजकल उसकी आंखें बदल गयी हैं, तभी तो वह मेरे विरुद्ध दूषित प्रचार करता
फिर रहा है।
/
मेरे पिता के मरने के बाद मेरे भाई ने अपनी आँखें बदल ली।
घड़ी
समीप होना(मौत के करीब
आना) - इस बूढ़े सज्जन की घड़ी समीप आ गई है।
श्रगणेश
होना ( किसी कार्य को
प्रारम्भ करना ) - करुणा ने अपना
बुटीक का श्री गणेश किया।
(ख) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के स्तीलिंग-रूप
लिखो
धोबी ,
ठाकुर , अभिनेता , नर्तक , चमार , नर कौआ , विद्वान्
उत्तर
धोबी – धोबिन ।
ठाकुर –
ठकुराइन
अभिनेता
– अभिनेत्री
नर्तक –
नर्तकी
चमार – चमारिन
नर कौआ –
मादा कौआ
विद्वान्
– विदुषी
(ग) निम्नलिखित में से किन्हीं दो की सन्धि करो
अति + अधिक , नर + इन्द्र , सदा + एव , परि + आवरण
उत्तर
अति + अधिक – अत्यधिक
नर + इन्द्र – नरेन्द्र
सदा + एव – सदैव
परि + आवरण – पर्यावरण
(घ)
निम्नलिखित
में से किन्हीं चार के विलोम शब्द लिखो
पतन ,
उदय , वीरता , प्रेम , अतीत , सात्चिक , स्वर्ग , रोगी
उत्तर
पतन – उत्थान
उदय – अस्त
वीरता –
कायरता
प्रेम –
घृणा, नफ़रत
अतीत – वर्तमान
सात्चिक
– तामसिक
स्वर्ग –
नरक
रोगी – निरोगी
(ङ) निम्नलिखित में से किन्हीं चार के पर्यायवाची
शब्द लिखो
आग ,
कृषक , गाय , तलवार , पवन , बन्दर , मछली , लहू
उत्तर
आग – अग्नि, ज्वाला,
कृषक – किसान, काश्तकार, खेतिहर,
गाय –
धेनु, गऊ, गइया, गौरी, गौ,
तलवार –
करवाल, कटार, कटारी, ख़ंजर, दुधारा हथियार,
पवन – हवा, वायु, अनिल, समीर,
बन्दर – वानर, वानक, कपि
मछली – मीन, जलजीवन, शफरी
लहू – खून, रक्त , शोणित
(छ) निम्नलिखित में से किन्हीं दो के एक-एक शब्द लिखो
(अ) गो का पालन करने वाला
उत्तर- गोपालक, गोवाला ।
(आ)
तीन
नदियों का संगम-स्थल
उत्तर-त्रिवेणी, त्रिधारा ।
(इ) जिसमें दया नहीं है
उत्तर- निर्दय, निर्दयी ।
(ई) मुँह में दूध है जिसका
उत्तर- दुधमुंह ।